वास्तु के सही ज्ञान से आप अपनी लाइफ में ग्रोथ और खुशियां ला सकते हैं। साथ ही अच्छे सोशल कनेक्शन भी बना सकते हैं। अकसर हम देखते हैं कि कुछ लोग मस्त होकर अपना काम कर रहे होते हैं। उन्हें जब भी देखो वह ऊर्जा से भरपूर खिले हुए रहते हैं। किसी छोटे बच्चे की तरह हमेशा मस्ती में चलेंगे और एक जगह नहीं टिकेंगे। इसका मतलब है कि उनका वायु तत्व प्रभावी है। Air Element प्रभावी रहने पर म्यूज़िक बजा दे अगर तो उस व्यक्ति को बस डांस करना है। जैसा कि हम जानते हैं कि किसी व्यक्ति की प्रकृति को देख पता लगाया जा सकता है कि उसका कौन सा तत्व स्ट्रॉन्ग और प्रभावशाली है। साथ ही यह भी पता चल जाता है कि कौन से तत्व में दिक्कत है।
यदि कोई मस्ती में चल रहा है तो उसका एयर एलीमेंट संतुलित है और यदि कोई ऊर्जा हीन सुस्त पड़ा है तो उसका एयर एलीमेंट संतुलित नहीं है। वायु तत्व को हम दो तरीके से देख सकते हैं - गति और ग्रोथ के माध्यम से। उदाहरण के लिए - वृक्षों का काम है बढ़ना। यदि किसी व्यक्ति के भीतर बढ़ने की इच्छा ना हो तो उसका Air Element संतुलन में नहीं है। ऐसी स्थिति में अगर उसके ज़ोन को चेक किया जाए तो वहां हमें Imbalance मिल जाएगा। वायु तत्व के Balance रहने से व्यक्ति खुश रहेगा। साथ ही उसके सोशल कनेक्शन्स भी काफी मजबूत होंगे और वह चीज़ों को अच्छी तरह परख पाएगा। दूसरी तरफ यदि वायु तत्व असंतुलित हो तो उस व्यक्ति को कुछ भी एन्जॉय करने का मन नहीं करेगा। अगर कही गाने बज रहे हो तो वह उसे शोर लगेगा। अकसर ऐसा होता है कि गाना हमें शोर लगने लगता है। कहीं क्लब में गए तो वहां शोर-शराबा पसंद नहीं आता इसका मतलब Air Element संतुलित नहीं है।
एयर एलीमेंट के असंतुलित होने की वजह से इंसान सुस्त बैठा रहता है। उसे गाना-बजाना जैसी कई चीजें पसंद नहीं आती। उस व्यक्ति के सोशल कनेक्शन भी मजबूत नहीं होते और वह फंसा हुआ महसूस करेगा। इसका स्पष्ट अर्थ है कि उसके वायु तत्व के ज़ोन को चेक करें और वहां आपको Imbalance मिलेगा। आपको बता दें कि वायु तत्व के असंतुलन में इंसान ठीक से एनालाइज नहीं कर पाता, बिना सोचे समझे काम कर रहा होता है और कमाने से ज्यादा खर्च करता है। इस परिस्थिति में उसके वायु तत्व के ज़ोन को चेक करना चाहिए।
Comentários