top of page

अपनी शादी को टूटने से कैसे बचाएं ? | Mahavastu | Deepak Gruvir



वास्तु का आपके व्यावसायिक तथा पारिवारिक जीवन पर भी असर पड़ता है। यदि आप वास्तु के सही नियमों का पालन करते हैं तो आपका पारिवारिक जीवन काफी सुखमय हो सकता है। आज के इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कौन से एलीमेंट या ज़ोन के संतुलित होने से आप अपनी शादी को टूटने से बचा सकते हैं। अकसर हम देखते हैं कि पति-पत्नी में अनबन की वजह से तलाक तक की समस्या आ जाती है। पहले जरूरी है कि हम ये समझे कि आखिर समस्या आई कैसे। यह समस्या अकसर विचार ना मिलने या सोच ना मिलने की वजह से होती है। हमारी सोच के लिए जिम्मेदार ज़ोन है NorthEast। अब ऐसी स्थिति में SouthWest के साथ ही साथ हमें North East भी चेक करने की जरूरत है।


ये पता लगाना जरूरी है कि कहीं NorthEast में मिक्सर तो नहीं आ रहा। मिक्सर की वजह से कहीं दिमाग में बातें और विचार भी चूर्ण या मिश्रित तो नहीं हो रहे जिसके वजह से रिश्तों में उथल पुथल मची हुई है। साथ ही साथ हमें यह भी देखना है कि कहीं उनका कमरा South South West, East South East या West North West में तो नहीं आ रहा। यदि East South East में या फिर South South West में भी कमरा आ जाए तो तलाक की स्थिति आ जाती है। South South West में रिश्ते टूट जाते हैं। अब यह देखना भी जरूरी है कि कहीं उनके बीच आकर्षण की कमी तो नहीं हो रही। ऐसा भी हो सकता है कि एक दूसरे के प्रति आकर्षण ही कम हो गया हो। आकर्षण कम होने की स्थिति में North North West चेक करना चाहिए।


North East में यह देखना चाहिए कि कहीं कोई एंटी एलीमेंट या एंटी एक्टिविटी तो नहीं है। सीढ़ियां जो कि कॉमन स्पेस है उसके वजह से ज़ोनल पॉवर कमज़ोर हो जाता है। अब यदि ज़ोनल पॉवर कमज़ोर है तो उसके कारण सोच छोटी हो जाएगी। इससे आपस में विचार भी नहीं मिल पाएंगे। इसलिए North East को Balance करना और South West को भी चेक करना जरूरी है। रिश्तों से जुड़ी बातों में South West को प्राथमिकता देनी चाहिए। ऐसे में क्लाइंट से यह पूछना जरूरी है कि उसे अपनी लाइफ में क्या सॉल्यूशन चाहिए। अगर वह कहता है कि उसे परिवार के सपोर्ट की जरूरत है। इससे वापस बात बन सकती है तो ऐसे में सपोर्ट के ज़ोन पर फोकस करना है। सपोर्ट के ज़ोन North West में यदि परिवार की तस्वीर लगा दें तो सपोर्ट मिलना शुरू हो जाएगा।






Comments


Neeraj, Noida

“We have consulted Deepak ji one year back. He discussed about our problems in detail after that he gave the solutions in periodic manner and asked for the result.
We are really impressed by his solutions related with the physical & mental health, finance and social presence. I thank to Deepak ji. I wish he will get more success in his area and achieve new heights."
bottom of page