top of page

गुस्से के कारण कैरियर तथा लव लाइफ में परेशानी ? | MahaVastu | Deepak Gruvir



यदि वास्तु के ज्ञान के बिना हम विभिन्न जोन्स को मिश्रित कर दे तो इसका प्रभाव कैरियर तथा लव लाइफ पर हो सकता है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताना चाहते हैं कि कैसे वास्तु के अधूरे ज्ञान की वजह से आपके कैरियर या लव लाइफ पर असर पड़ता है और गुस्सा आने की वजह आखिर है क्या। शुरुआत करते हैं एक उदाहरण से - यदि अग्नि पर जल डाला जाए तो अग्नि बुझेगी और यदि थोड़ा सा पानी डालें तो वह पानी एकदम से Evaporate होना शुरू हो जाएगा। इससे Imbalance शुरू होगा। Fire ज़ोन के साथ साथ जो Water के एलीमेंट्स के ज़ोन है, उनमें भी Imbalance उत्पन्न होगा।


जैसे कि यदि किसी का चूल्हा उत्तर दिशा में आ जाए तो इसका मतलब है कि Fire एलीमेंट्स जल के दिशा में होंगे। इससे Fire पैसों के अवसर को जला देगा। और कैश संबंधित भी समस्याएं देगा। साथ ही जो Fire के एलीमेंट के ज़ोन है वह भी असंतुलित हो जाएंगे।


यदि Water अग्नि कि दिशा में आ जाए तो ये एक समस्या है। ठीक उसी तरह अगर अग्नि Water की दिशा में आ जाए तो ये भी एक समस्या है। जैसे यदि अग्नि आकाश के दिशा में आ गई, तो आकाश या स्पेस एलीमेंट्स के जो ज़ोन है उनको Fire Element असंतुलित कर देगा। अगर स्पेस एलीमेंट्स Fire की दिशा में जरूरत से ज्यादा आ जाए तो वहां वह असंतुलन ले आएगा। बिल्कुल ही जैसे साउथईस्ट के अंदर अगर आइना हो। अब क्योंकि मिरर भी एक तरह का स्पेस और वॉटर का कॉम्बिनेशन है तो यदि मिरर वहां आ जाए तो ये भी असंतुलन पैदा करेगा। इसलिए अग्नि और स्पेस दोनों की दिशाओं में प्रॉबलम होगी। इसका उपाय यही है कि जहां परेशानी है वहां पर ही चैक किया जाए।


गुस्सा आने के पीछे क्या वजह है ?


अकसर लोग कहते हैं कि जब भी वे कुछ काम करते हैं, उन्हें गुस्सा आने लगता है। मानो दिमाग में आग लग जाती है। कई लोगों के बारे में ऐसा बोला जाता है कि उसे तो बहुत गुस्सा आता है, कुछ कहते है कि गुस्से में सिर फटता है, आग लगी रहती है, इत्यादि। इसका मतलब वह क्या कहना चाहते हैं ? यही कि सिर यानी की नॉर्थईस्ट। नॉर्थईस्ट यानी कि Water एलीमेंट्स में अग्नि का आ जाना। अब अग्नि मतलब आग लगी हुई है यानी कि गुस्सा आना।


अकसर जब हम किसी से बात करते हैं तो पता चलता है कि उसके अंदर से क्या निकल रहा है और उसकी किस दिशा में क्या पड़ा है।


MahaVastu की Methodology कहां से आई ?


अगर बात करें महावास्तु की methodology की तो यह संख्या और योग से निकल कर आई। असल में Metaphysics से ही निकल कर महावास्तु आया। पांच तत्वों का जिक्र तंत्र में भी किया गया है। इसलिए यदि कोई कहता है कि उनके रिश्ते में आग लगी हुई है, तो क्योंकि रिश्तों का ज़ोन South-west होता है और South-west का तत्व है Earth एलीमेंट। अब अगर इस अर्थ एलीमेंट में फायर आ जाए तो असंतुलन पैदा हो जाएगा। साथ ही साथ यदि बर्नर भी South-west में हो तो रिश्तों में आग लग जाती है।





Comentários


Neeraj, Noida

“We have consulted Deepak ji one year back. He discussed about our problems in detail after that he gave the solutions in periodic manner and asked for the result.
We are really impressed by his solutions related with the physical & mental health, finance and social presence. I thank to Deepak ji. I wish he will get more success in his area and achieve new heights."
bottom of page